धमतरी। गुलशन कुमार। 18 जुआरी बिरेझर पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मड़ेली भाठापारा,चिराईया खार के पास मैदान में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मड़ेली भाठापारा चिराईया खार के पास मैदान में जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 10 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 59850/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
वहीं, ग्राम मड़ेली भाठापारा चिराईया खार के पास मैदान में जुआ ताश खेल रहे दूसरे फड़ सें 08 जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 08 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 43200/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।