धमतरी। गुलशन कुमार। धमतरी जिले के कुरूद से लगे हुए आदर्श ग्राम परखंदा में शासकीय निर्मित डबरी तालाब के किनारे बने हुए सार्वजनिक सुलभ शौचालय में लगे हुए दरवाजे और रोशनदान को दो शातिर चोर द्वारा चोरी करने की कोशिश की गई।

बताया जा रहा ही कि करण ध्रुव और लोकेश साहू के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। तभी वहीं पर एक ग्रामीण टहलने को निकले हुए थे, उन्होंने युवकों को चोरी करते देखा तो उसे देखकर दोनों युवक भाग खड़े हुए।
बता दें, यह दोनों युवक पूर्व में भी चोरी में पकड़े गए थे, लेकिन नाबालिग होने के कारण वह बच जा रहे थे, फिलहाल मामले की शिकायत हो चुकी है।