जशपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. जशपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है. यहां हाथियों ने ग्रामीणों के मकान की दीवार को ढहा दिया और घर में घुसकर अनाज ही चट कर गए. ग्रामीणों को जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ गया. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जशपुर जिले के बालाझार में शुक्रवार की रात को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस गांव में घुसकर हाथियों ने तीन मकानों की दीवारों को तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए. घरों में रखा सारा अनाज भी खा लिया. ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. बताया जा रहा है कि हाथियों को घर की ओर आते देख ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए. ऐसे में उनकी जान बच पाई. वरना ग्रामीणों की भी हाथी नुक्सान पहुंचा सकते थे. इन इलाकों में हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को भी मजबूर हैं.
पत्थलगांव रेंज से 35 हाथियों का दल ने कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाइकेला में प्रवेश किया है. इनमें नर-मादा सहित हाथियों के शावक भी हैं. हाथियों के प्रवेश को लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट है. मैदानी इलाकों में डटी हुई है, मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है.