रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर इंडिगो फ्लाइट में बम होनें की अफवाह मामले में नया मोड़ लिया है। दरअसल इस सन्दर्भ में एक बड़ा खुलासा हुआ है, कि इस केस में गिरफ्तार आरोपी आईबी का कर्मचारी है।
जिसका तबादला 24 मई को मुम्बई से नागपुर में था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अनिमेश मण्डल को बम की झुठी सूचना देने के आरोप में 14 नम्बर को गिरफ्तार किया था।आईबी को मिली सूचना के बाद क्रु मेंम्बर को दी इसकी जानकारी दी थी.
जिसके बाद IB कर्मचारी को पड़ा ये जानकारी देना काफी महंगा पड़ा और नागरिक सिविल विमान सुरक्षा विधि विरुद्ध कार्य दमन अधिन्यम के तहत उसकी गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है. ये आरोपी वर्तमान में डिप्टी सेंट्रेल एंटेवयलीजेंस के पद पर पदस्थ है. हालांकि इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं हुई है. क्योंकि रायपुर में इस श्रेणी के कोर्ट नहीं होने से अब तक केस में सुनवाई नहीं हो पाई है.