रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान फेंजल के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके चलते अब यहां के कई हिस्सों में इन दिनों बादल छाए हुए हैं। वहीं इस पर मौसम विभाग ने छग के 16 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है।
साथ ही प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तो बारिश के साथ गरज चमक की भी संभावनाएं बनी हुई है। जिससे आगामी दो दिनों तक यहां के अधिकतम तापमान में गिरावट होने की स्थित बानी हुई है। इसके अलावा इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। जिसके अनुसार से भरतपुर, बलरामपुर, कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, रायपुर, बिलासपुर मुंगेली, बालोद साथ ही धमतरी, कबीरधाम, गरियाबंद, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, नारायणपुर और कांकेर जिले में बूंदाबांदी हो सकती है।