रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर।राजधानी में गुंडे बदमाशों के हौंसले खूब बुलंद है। बदमाश पुलिस को दे रहे खुलेआम चुनौती भी दें रहे है। निगरानी बदमाश खुलेआम चाकू लहराकर घूम रहे है। मोहल्ले में गाली गालौज कर दे रहा धमकी।शिकायत करने वालों को दे रहा धमकी। बदमाश का CCTV फुटेज आया सामने। मौदहापारा थाना इलाके का मामला।