मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से छात्राओं के दो गुटों में विवाद के चलते मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुरैना जिले में छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों गुटों की छात्राओं ने ताव में आकर एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाए। बीच रोड में छात्राएं लड़ती झगड़ती दिखीं। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति द्वारा बीच बचाव भी किया गया लेकिन गुस्से में लाल-पीली छात्राएं बातों को दरकिनार करते हुए अपनी लड़ाई जारी रखी। आपको बता दें पूरा मामला मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र की है।