रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी स्थित नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज ऐलान किया है कि समता कॉलोनी इलाके में स्थित भैंसथान की करीबन 1.70 एकड़ बेशकीमती जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा। इसे बेचने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। फिलहाल वहां 10 हजार रूपए वर्गफीट का रेट चल रहा है, लेकिन हम इसकी सार्वजनिक बोली लगाएंगे। इससे नगर निगम को करोड़ों की आय होगी साथ ही इस इलाके की जमीन का भाव भी बढ़ेगा जिनसे नागरिकों को फायदा होगा। श्री ढेबर ने कहा कि आज एमआईसी की बैठक हुई जिसमें सभापति के साथ-साथ पार्षद भी उपस्थित थे। इस बात पर सहमति बनी है कि भैंसथान की बेशकीमती जमीन का उपयोग व्यवसायिक किया जा सकता है।इसके साथ ही उसमें खेल मैदान या बाग बगीचा भी बनाया जा सकता है।पीपीटी मॉडल के तहत हम इस प्रोजेकट पर आगे बढ़ेंगे। इस सवाल पर कि कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय ने जमीन के इस्तेमाल को लेकर, बेचने को लेकर अपनी आपत्ति जताई है और उसके लिए सरकार को पत्र भी लिखा है। इसका जवाब देते हुए श्री ढेबर ने कहा कि वे हमारी पार्टी के विधायक है। वे जनता की राय को समझते हैं, जनता के साथ है, हम भी उनके साथ ही खड़े हैं। पार्षद रितेश त्रिपाठी को भी विश्वास में लिया जाएगा। श्री ढेबर ने कहा कि अगली सामान सभा में यह प्रस्ताव लाया जाएगा कि भैंसथान की जमीन की बिक्री करके पी.पी.पी मॉडल के तहत बेचा जाए ताकि इसका व्यावसायिक उपयोग हो सके। अनुमान है कि इस जमीन का बाजार मूल्य 80 से 90 करोड़ रूपए की है। महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया कि हम हमेशा राजधानी के विकास को ध्यान में रखकर फैसला करते हैं। उन्होंने गोल बाजार, न्यू बस स्टैंड सहित अन्य जमिनों और प्रोजेकत का मुद्दा उठाया। कहा कि हमने ऐसे प्रोजेक्ट भी सफलतापूर्वक शहर को दिए हैं इसलिए हमारी नीयत पर कोई शक नहीं होना चाहिए।