बालोद/रायपुर। जाहीद अहमद खान। एक माह से फरार पशु तस्करी करने वाले आरोपी त्रिलोकी राम कंवर(33) निवासी साजा को गुंडरदेही पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी त्रिलोकी कंवर बलवा के प्रकरण में पहले भी जेल जा चुका है। 21 जुलाई को आरोपी अपने वाहन टाटा एस में 5 गाय, बछिया को कत्लखाना ले जा रहा था। इस मामले में प्रार्थी पंकज साहू की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 6,10 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच की। मौके पर वाहन को छोड़ आरोपी फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी को बुधवार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पशु तस्करी का मामला सामने आने के बाद एसपी जितेन्द्र कुमार यादव, एएसपी हरीश राठौर, एसडीओपी एसएस मौर्य ने गुंडरदेही पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने निर्देश दिए थे। टीआई राकेश ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई बिजू डेनियल, डोमन साहू, आरक्षक दमन वर्मा, पंकज तारम, पुकेश साहू, राकेश सलाम ने आरोपी को पकड़ा।