कोरबा। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के कोरबा जिले से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में कई लोगों को चोटे भी आई है।
मिली जानकारी अनुसार, कोरबा के एक होटल में ट्रक मालिकों की पार्टी चल रही थी। तभी पार्टी के दौरान छोटी सी बात को लेकर ट्रक मालिकों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और फिर जमकर लात घूसे और जूते एक दूसरे पर चलाये गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला राताखार के समीप एक होटल का है। इस घटना में कई लोगों को चोट भी आई है।