बलरामपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. यहां बीते रात सिलाजू गांव में 3 ग्रामीणों के कच्चे मकान को हाथियों ने तोड़ दिया. वहीं कच्चे मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
यह मामला बलरामपुर जिले के धमनी रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र का है.
बता दें कि बलरामपुर में एक महीने में आधा दर्जन से अधिक घरों को हाथियों ने तोड़ चुका है.