सूरजपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सूरजपुर जिला संयुक्त कार्यालय में जिले की कलेक्टर इफ्फत आरा से मिलकर NH-43 से जिला मुख्यालय सूरजपुर स्थित पंडित रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय पहुंच मार्ग के अत्यंत जर्जर सड़क के नवीनीकरण और चौड़ीकरण की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई छात्रनेता राजेश साहू व कौनेन अंसारी ने बताया कि जिला मुख्यालय सूरजपुर में पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय और महाविद्यालय प्रांगण से लगा हुआ इंडोर स्टेडियम और खेल स्टेडियम ग्राउंड स्थित है। इंडोर स्टेडियम जिले का एकमात्र इनडोर स्टेडियम है और संभवतः सरगुजा संभाग का एकमात्र बेहतरीन इनडोर स्टेडियम है, जिसमें राज्य स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। इनडोर स्टेडियम के बगल में ही खेल स्टेडियम ग्राउंड स्थित है, जिसमें भी समय-समय पर शासन द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहती हैं। उक्त महाविद्यालय में भी सम्पूर्ण जिले के छात्र-छात्राएं शिक्षाध्ययन के लिए आते हैं। लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्य का विषय है कि उक्त महाविद्यालय, इनडोर स्टेडियम और खेल स्टेडियम ग्राउंड तक पहुंचने का मार्ग अत्यंत ही संकीर्ण और जर्जर स्थिति में है। मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं, उक्त मार्ग भी अत्यंत टेढ़ा-मेढा है, एकांकी मार्ग होने से सामने से कोई वाहन आने में क्रासिंग में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे प्रायः दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।
बारिश के दिनों में गढ्ढों में पानी भर जाने से छात्र-छात्राओं के ऊपर बगल से गुजरने वाले वाहनों से कीचड़ के छींटे पड़ने से ड्रेस खराब होने और गर्मी के दिनों में धूल से छात्र छात्राओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त महाविद्यालय मार्ग से सटी हुई बस्ती भी स्थित है जिसमें काफी संख्या में लोग निवास करते हैं, वे भी उक्त मार्ग का आवागमन के लिए उपयोग करते हैं। लेकिन मार्ग की स्थिति खराब होने से उन्हें भी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब मुद्दों के संदर्भ में NH-43 से महाविद्यालय सूरजपुर पहुंच मार्ग का जीर्णोद्धार और चौड़ीकरण कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छात्रनेता कौनेन अंसारी, राजेश साहू, मनीष देवांगन, अनलेश कुमार, चिंटू सोनवानी, अदनान सिद्दीकी, संजना सिंह, हेमवती राजवाड़े, समीर अहमद, अरुण सोनवानी, आरिफ अली सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.