रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर के तात्यापारा चौक और बढ़ईपारा क्षेत्र के बीच में आने वाले मोमिनपारा में बड़ी मात्रा में गौ मांस मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गौ सेवकों की टीम के साथ छापा मारा है, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।

मिली जानकारी अनुसार, मोमिनपारा में गौकशी का मामला सामने आया है। यहां एक घर से बड़ी मात्रा में गौ मांस जब्त किया गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि गौ सेवकों की टीम ने पुलिस को खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गौ सेवकों की टीम के साथ वहां छापा मारा। इस मामले में एक संदेही को हिरासत में भी लिया गया है। बता दें, इस मामले में नाराज़ गुस्साए हिंदू संगठन के सदस्यों ने चक्काजाम भी किया। पूरा मामला आजाद चौक थाना इलाके का है।