
राजनांदगांव, कुणाल सिंह ठाकुर। दिनांक 29.01.2026 को जरिये मुखबीर मोबाईल से सुचना मिला कि एक व्यक्ति नया शराब भटटी से बिना नंबरी प्लेट के सुजुकी मोटर सायकल में मात्रा से अधिक शराब रखकर कोटरासरार की ओर जाने वाला है कि सूचना पर टीम गठित कर नाकेबंदी करने पर एक व्यक्ति मोटर सायकल में मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपचंद साहू पिता किशन लाल साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम कोटरासरार थाना लालबाग जिला राजनांदगॉव का होना बताये जिनके के कब्जे से 07 पौवा शोले मसाला देशी मदिरा, 02 पौवा जम्मु स्पेशल व्हीस्की एवं 27 पौवा शोले प्लेन देशी मदिरा कुल 36 पौवा कीमती 3030 रूपये एवं बिना नंबरी वाहन मोटर सायकल सुजुली मेक्स 100 कीमती 15000/ रूपये जुमला किमती 18030/रूपये को बरामद कर शराब रखने के संबंध में नोटिस तामिल कराया गया जो कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।
