रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। निशुल्क एक दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2025 को सिटी ऑफ़ ड्रीम्स हाउसिंग सोसाइटी, कचना, रायपुर में योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य में निशुल्क एकदिवसीय योग चिकित्सा एवं शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पूर्व आईएएस डॉ. एन पी सिंह, अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड, क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा एवं मुख्य आयोजनकर्ता जिज्ञासा सिंह राणा के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

शुक्रवार आईएएस राजेश सिंह राणा के सिटी आफ ड्रीम्स स्थित निवास में रात्रि विश्राम के बाद स्वामी रामदेव जी ने प्रातः 5:00 बजे से विभिन्न योगासन को करते हुए आयुर्वेद चिकित्सा से होने वाली लाभ के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी। जटिल से जटिल रोगों को कैसे योगाभ्यास एवं आयुर्वेद के मदद से ठीक किया जा सकता है, इसकी बारे में स्वामी जी ने विशेष चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में इस शिविर में डॉक्टर एन पी सिंह द्वारा हमारे जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में ध्यान आकर्षण किया गया। सिटी ऑफ़ ड्रीम्स सोसाइटी के लोग एवं छत्तीसगढ़ के अन्य जगह से भी आए लोगों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती जिज्ञासा सिंह राणा एवं सिटी ऑफ़ ड्रीम्स परिवार के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वन किया गया। पतंजलि योग समिति के सदस्य गण भी इस कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित रहे एवं लोगों को योगासन करते हुए उनके फायदे भी बताएं।

वहीं कंचना स्थित सिटी आफ ड्रीम्स मे आईएएस राजेश सिंह जी के निवास में स्वामी रामदेव बाबा से शिष्टाचार भेंट करने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुचे जहा दोनों मंत्रियों ने लगभग 30 मिनट तक स्वामी रामदेव जी से चर्चा की और आशीर्वाद भी लिया।