रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। जहां पर शासकीय कामकाज में तेजी लाने और कसावट के लिए बैठक करेंगे। वहीं योजनाओं की प्रगति और विभागों के कामकाज को लेकर भी समीक्षा करेंगे। इस बीच सीएम साय संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी की समीक्षा बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम साय 11:30 बजे CM हाउस से मंत्रालय जाएंगे। जहां पर ग्रामोद्योग सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बैठक लेंगे, और सहकारिता विभाग के विभागीय कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
इन विभागीय कार्यों की समीक्षा :
जिसके बाद वह शाम 05:20 बजे मंत्रालय से CM हाउस लौटेंगे। मुख्यमंत्री साय सबसे पहले 11:30 से 1:00 बजे तक जलवायु परिवर्तन विभाग और ग्रामोद्यो की विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके बाद आज दोपहर 1:00 से 2:00 बजे के करीब वह कार्यालयीन कार्यों के लिए समय आरक्षित करेंगे। इसके ठीक बाद सीएम सहकारिता विभाग की विभागीय बैठक लेंगे जो दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक चलने वाली है। इस सभी बैठकों के बाद 5:20 बजे वापस मंत्रालय से CM हाउस लौटेंगे।