रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। समर्थन मूल्य पर छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया अभी जारी है। वहीं खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। इस कड़ी में कुछ क्षेत्रों में किसानों के धान अभी तक नहीं बेच पाने संबंधी खबरें मिली थी। जिसे ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता संरक्षण और खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने इन पात्र किसानों को एक और टोकन देने का आदेश जारी किया है।
