पेंड्रा। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गणतंत्र दिवस पर जिला संयुक्त कार्यालय परिसर में झंडा नहीं फहराने का गंभीर लापरवाही सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 कार्यालयो के अधिकारियों को 26 जनवरी पर झंडा न फहराय जाने को लेकर नोटिस जारी किया है। दरअसल गौरेला टिकरकला छात्रावास भवन में संयुक्त जिला कार्यालय संचालित होता है।
कर्मचारियों विरुद्ध कार्यवाई :
यहां संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन झंडा ही नहीं फहराया गया है। इस मामले की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया। जिसके बाद कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 विभाग प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि 26 जनवरी में आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया जो कि गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध क्यों न कार्यवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने भेजा नोटिस:
कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी ने इस प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल संबंधित विभाग प्रमुख को जवाब देने को कहा है। जानकारी के लिए बतादें कि पिछले सप्ताह संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर ने समय पर कार्यालय नहीं खुलने पर छापे मारी की कार्यवाही की थी। जिसके बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था।