दुर्ग, कुणाल सिंह ठाकुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिला था कि कुछ लोग *खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में नशीली कैप्सूल/टैबलेट अवैध* रूप से रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे थे की सूचना के उपरांत उपस्थित स्टॉफ घटनास्थल पर रवाना हुआ मौके पर पाया था कि कुछ व्यक्ति नशीली दवाएं रखे थे । घेराबंदी कर उन्हें पकड़ कर पूछताछ किया गया था, आरोपीगण द्वारा नशीली कैप्सूल टेबलेट की बिक्री करना बताने पर तलाशी ली गई जिसमें *रजनीश पांडे से बिना नंबर मोटरसाइकिल, नशीली कैप्सूल 192 नग, नगदी रकम 400 रुपए एवं एप्पल व मोटारोला का फोन, विपिन जेम्स से 312 नाग कैप्सूल, सैमसंग का मोबाइल और नगदी रकम 300 रुपए, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा से प्रोक्सी को स्पष्ट कैप्सूल 264 नाग, एक वीवो मोबाइल, नगदी रकम 350 रुपए, रणजीत राम से 280 नाग कैप्सूल एक सैमसंग मोबाइल ₹250 नगदी रकम, अभिजीत साहू से 296 नाग कैप्सूल तथा अरबाज खान से 700नग कैप्सूल एवं एक वनप्लस मोबाइल फोन बरामद किया गया इसी प्रकार कुल 2044 नग कैप्सूल एवं बिक्री रकम ₹1300 टाइटन की घड़ी, 6 नग मोबाइल, एक मोटरसाइकिल* बरामद किया गया जिस पर खुर्सीपार में अपराध धारा 21 सी, 8, 27(a) एनडीपीएस एक्ट, 111(3) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था एवं आरोपी रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू व अरबाज खान उर्फ बाबू, इंद्रजीत सिंह, मोसिन उर्फ राजा, रोहित पासवान को गिरफ्तार किया गया था, फरार आरोपियों की पता तलाशी की जा रही थी इसी दौरान आरोपी मोनू सिंह उर्फ मैना का मुखबिर द्वारा पता चलने पर उसकी घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे न्यायिक डिमांड पर भेजा गया । इसी प्रकार थाना पुरानी भिलाई में दिनांक 26/12/2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरसा भाठा मंहदी बाड़ी के बाजू खली मैदान स्थान पर सफेद रंग की हुण्डाई वरना कार जिसका पीछे का काँच फूटा है, क्रमांक सीजी 05 एल डब्लू 6628 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिन्थेटिक हिरोईन का नशा कर रहे थे, सूचना पर थाना पुरानी भिलाई व एसीसीयू की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। कार में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश. रवेल सिंह उर्फ जॉनी कैलाश नगर जामुल, कार चालक ने अपना नाम दिशान्त, रोहित गुप्ता, ओमकार सिंह उर्फ गोली सिंह निवासी सुभाष मार्केट खुर्सीपार बताया उनके साथ अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक थे कर में धुआं भरा था एल्युमिनियम फाईल में चिट्टा रखकर लाईटर की सहायता से ये सभी चिट्टा का सेवन करते रंगे हाथों पाये गये थे l आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए रवेल सिंह से 6.50 मिली ग्राम चिट्टा बिक्री रकम 27,500 रू०, दिशान्त से 2.10 मिली ग्राम चिट्टा वरना कार, एल्युमिनियम फाईल, लाईटर, रोहित गुप्ता से 0.58 मिली ग्राम चिट्टा एल्युमिनियम फाईल, लाईटर, ओमकार सिंह उर्फ गोली से 0.51 मिली ग्राम चिट्टाएल्युमिनियम फाईल, लाईटर अन्य विधि से संघर्षरत बालक पहले से 0. 53 मिली ग्राम चिट्टा एल्युमिनियम फाईल, लाईटर एवं दुसरे से 0.48 मिली ग्राम एल्युमिनियम फाईल, लाईटर जप्त किया गया था। सभी के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई में अप.क. 517/2025 धारा 27 (क), 21 (क), (ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया था प्रकरण में फरार आरोपी राज सिंह उर्फ शेरू की पता तलाश जारी थी मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l आरोपी :-1. मोनू सिंह उर्फ मैना 22 साल खुर्सीपार2. राज सिंह उर्फ शेरू 35 साल एचसीएल कॉलोनी खुर्सीपार ।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.