
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। जिला बेमेतरा, थाना खम्हरिया पुलिस टीम की कार्यवाही जारी है पशु क्रूरता एवं पशु परिवहन निवारण अधिनियम मामले में फरार आरोपी को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान फरार चल रहे आरोपी लुकदास ऊर्फ मिट्ठू पिता पंचराम घृतलहरे उम्र 36 वर्ष, निवासी बेरा चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 07.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
