रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भाजपा नेता और छाॅलीवुड के फिल्म स्टार राजेश अवस्थी के दुखद निधन हो गया है। जिस वजह से आज 12:00 बजे होने जा रहे घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। अब यह कार्यक्रम आज शाम 4:00 बजे बेहद साधारण तरीके से संपन्न होगा। इसके अलावा नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सोंग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, जिसे भी उन्होंने रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 42 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है, और हार्ट अटैक की वजह से रविवार की देर रात को उनका निधन हो गया है।
बीजेपी नेताओं ने किया शोक वक्त :
इस खबर के सामने आते ही भाजपा और छॉलीवुड में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी नेता राजेश अवस्थी इन दिनों प्रचार करने के लिए गरियाबंद गए थे। जहां पर देर हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रायपुर के श्मशाम घाट में पूरी की जाएगी। सीएम साय मंत्री सहित सभी बीजेपी नेताओं ने उनके निधन पर शोक वक्त किया है। आपको बतादें कि राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री एक लोकप्रिय अभिनेता होने के साथ साथ भाजपा नेता, निर्देशक और प्रोड्यूसर थे।
इन फिल्मों में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका :
अपने करियर में उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा कई फिल्में की है जिसमें में से मायारु बाबू, टूरा चायवाला, माया दे दे माया ले ले, मया 2, किरिया और परशुराम जैसी कई छत्तीसगढ़ी एल्बम और फिल्म अपनी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। राजेश अवस्थी ने इसके अलावा एक वेब सीरीज अनारकी में भी काम किया है। जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया था , और मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने एक एंथॉलॉजी फिल्म लंतरानी में भी अपना किरदार निभाया था। साथ ही वह बीजेपी पार्टी में भी सक्रिय थे। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भी अगुवाई की थी।