रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। केंद्रीय जीएसटी रिश्वतखोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में सीबीआई आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें आरोपियों ने सीबीआई के सामने रोजाना जीएसटी में लाखों की रकम आती है इस बाबत को कबूल कर लिया है. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि रिश्वत की उगाही की रकम सभी अधिकारी कर्मचारियों में बांटी जाती है.
13 सदस्यीय टीम ने मारा था छापा:
बता दें, बीते सप्ताह सेंट्रल जीएसटी की 13 सदस्यीय टीम ने दुर्ग के कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा था, खबर थी की कारोबारी से 45 लाख की रिश्वत मांगी गई थी थी. इस मामले में अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय पांच लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए है. जिसके बाद से दोनों अभी सीबीआई की रिमांड पर है. जानकारी अनुसार कारोबारी ने सोना गिरवी रखकर रिश्वत की रकम दिया था.