पेंड्रा। कुणाल सिंह ठाकुर। 2 वर्ष पूर्व बनाई गई पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है,वहीं विभाग का कहना है की जल्द ही इसे नया बनाने की जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी, लेकिन सवाल इस बात का है की, करोड़ों खर्च कर बनाई गई।
केवल 2 वर्ष में सड़क धसनी शुरू :
सड़क महज 2 वर्ष में कैसे पूरी तरह से जर्जर हो गई, हम बात कर रहे हैं, बिलासपुर से मरवाही जाने के लिए बनाई गई बाईपास सड़क बसंतपुर से भाड़ी तक की 10 किलोमीटर की सड़क। जिसे कांग्रेस शासन काल में 2022 में बनाकर पूरा किया गया था। जिसके बाद से ही जगह-जगह इसमें सड़क धसना शुरू हो गया था। उसके बाद अब यह सड़क इतनी जर्जर हो गई है,कि आसपास रहने वाले लोगों के घर इसकी धूल पहुंचती है।
दो घंटे की पहुंच मार्ग 4 घंटे हुई :
वहीं आने जाने वाले राहगीरों के लिए इस रास्ते से गुजरना किसी युद्ध से कम नही होता, आए दिन दुर्घटना होती है,गड्ढों की वजह से गाड़ियां खराब होती हैं, सड़क किनारे रहने वाले लोग धूल से परेशान है,दो घंटे की पहुंच मार्ग खराब सड़क की वजह से 4 घंटे की हो गयी है। ऐसे में अब तक विभाग व प्रशासन की नजर इन समस्याओं पर अब तक नहीं पड़ी। वहीं महज 2 वर्ष की सड़क कैसे इस तरह से जर्जर हुई इस पर भी कोई बड़ी कार्यवाही सड़क ठेकेदार पर नजर नहीं आई है।