जशपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। जशपुर जिले के कुनकुरी पुलिस ने कपड़ा फेरी करने के आड़ में बाइक से अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 26 KG के गांजा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से 2 बाइक भी जब्त किया गया । पकड़े गए गांजे की कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कुनकुरी पुलिस ने जब्त किया 53 किलो गांजा :
दरअसल, जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो बाइक पर गांजा की तस्करी की जा रही है । पुलिस ने नेशनल हाइवे 43 पर सघन जांच टीम द्वारा छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया और तस्करी में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि कुनकुरी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग की जा रही थी, कि तभी दो में अलग अलग बाइक सवार युवक ने अपने बाइक पर बंडल नुमा कंबल बांध कर रखा गया था, जो देखने में फेरी वाला जैसे लग रहा था. पुलिस को संदेह होने पर जब बाइक सवार युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मध्यप्रदेश निवासी जितेंद्र सिंह बताया साथ ही चतरा झारखंड जाने की बात कही. जब बाइक में बंधे सामान के बारे में पूछा गया तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस के द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी ली गई तो उसमे टीन के डब्बे में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा 24 नग पैकेट मिला जिसमें गांजा था, जिसका वजन 53 किलो था, इसकी बाजार में कीमत लगभग 19 लाख के लगभग है।
बाइक में लेकर जा रहा था 73 किलो गांजा :
वही दूसरा व्यक्ति नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानिकोंबो में नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से जांच की गई. तभी बनकोम्बो की ओर से संदिग्ध काले रंग का मोटर साइकल आता दिखाई दिया, जिसके पीछे सीट पर कंबल का गट्टा बंधा हुआ था, जो की पुलिस को देखकर वापस भागने लगा, जिसे नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर कब्जे में लिया गया, संदिग्ध से पूछताछ पर अपना नाम भवानी पवार मध्यप्रदेश का होना बताया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी लेने पर उसमे टीन के ट्रे नुमा सांचे में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ नग 30 नग मादक पदार्थ गांजा का पैकेट मिला, जिसका वजन 73 किलो है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपए के करीब है। इस प्रकार पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से 54 पैकेट लगभग 45 लाख रुपये की 1 क्विंटल 26 किलो मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर लिया गया है साथ ही तस्करी में उपयोग किये गए दो नग मोटर साइकल को भी जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुनकुरी व थाना नारायणपुर में 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।