रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस के घोषणाओं का पिटारा खुल गया है। दरअसल रायपुर की कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आकर्षक घोषणाएं की हैं। जिसमें उन्होंने 10 बिंदुओं पर दृढ़ संकल्प के साथ शहर विकास का वादा किया है। इस घोषणा पत्र पर निगम दफ्तर में कॉल सेंटर से 24 घंटे में शिकायत निवारण की घोषणा की है।

वहीं हर वार्ड में उत्कृष्ट आंगनबाड़ी और मितानिन केंद्र की स्थापना, शहर के खुले नाले, चेंबरों को ढंकने का काम शीघ्र कराने की घोषणा, और पंजीकृत गणेश पंडालों को हर वर्ष प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही आवारा पशुओं से निजात के लिए गौठान, श्वानगृह बनाने की घोषणा की है।