रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य में लगा हुआ है। लेकिन अपराध करने वाले और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी न किसी तरीके से अपने काम को अंजाम दे ही देते हैं। ऐसा ही ताजा मामला राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र से सामने आया है। आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बजरंग नगर में दुर्गा मंदिर के पास निवास करने वाली प्रार्थिया ने एक ज्वेलर्स दुकान (सोनी एंड संस) वाले पर फर्जी ढंग से धन उगाही करने, गाली गलौच, मारपीट, अश्लील हरकत करने और धक्का देकर दुकान से बाहर निकाले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। दरअसल, रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर प्रार्थिया शेख हुजैफा पति शेख खालिक उम्र 30 साल ने सोनी एण्ड संस ज्वेलर्स के प्रो अजय सोनी के द्वारा प्रार्थिया के द्वारा लगभग 5 तोला सोना गिरवी रख 80,000 रूपए ली थी। जिसका कुल 1,25,300 रूपए चुकाने के बाद भी 93,100 रूपए और ब्याज के रकम की मांग ज्वेलर्स दुकान वाले द्वारा की जाने लगी। प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 384, 354क भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सूत्रों की माने तो ज्वेलर्स दुकान वाले ने अपनी पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी, जिसकी वजह से उसे पहले से ही अग्रिम जामनत कोर्ट द्वारा मिल गई, अब मामला चलता रहेगा। चूंकि पूरा काम कैश में हुआ था इसलिए शायद आरोपी ऐश कर रहा है। बता दें, आजाद चौक थाने क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं के मामले जैसे : जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बिक्री की शिकायत सामने आते रहती है, लेकिन अभीतक किसी पर भी पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई है।