कोरबा। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना प्रयागराज –मीरजापुर हाईवे पर हुई। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान :
पुलिस के मुताबिक, कोरबा निवासी ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू की मौत हुई है। सभी के शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। पीएम के बाद शवों को सौंप दिया जाएगा।