कोरबा। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जिसमें चूहा मारने के लिए जहर डाले गए टमाटर की चटनी खाने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब महिला के पति ने गलती से जहर मिले हुए टमाटर को गिरा हुआ समझकर उपर टोकरी में रख दिया, और महिला ने उसी टमाटर से चटनी बनाकर खा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने जहर लगे टमाटर को गलती से गिरा समझकर टोकरी में रखा था, और बाद में महिला ने उसी टमाटर से चटनी तैयार की। चटनी खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बन गई, क्योंकि यह हादसा पूरी तरह से अनजाने में हुआ था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कटघोरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पूरी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जहर या कीटनाशकों को सावधानी से रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।