बालोद/रायपुर। जाहीद अहमद खान। जिला मुख्यालय में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को चार खेलों में 5 जोन के बीच मुकाबला हुआ। जुंगेरा मैदान में फुटबॉल लीग मैच में बालक 14 वर्षीय वर्ग के पहले मुकाबले में सरगुजा जोन ने दुर्ग को 1-0 से हराया।
दूसरे मैच में बस्तर ने बिलासपुर जाेन को 3-0 से हराया। तीसरे मैच में रायपुर ने बिलासपुर को 1-0 से हराया। सरगुजा और बस्तर के बीच हुआ चौथा मुकाबला ड्रा रहा। बालिका 14 वर्षीय वर्ग में पहला मुकाबला बस्तर व बिलासपुर जोन के बीच हुआ। जिसमें बस्तर ने 8-0 से बिलासपुर को हराया। दूसरा मुकाबला सरगुजा व दुर्ग जोन के बीच हुआ। जिसमें 6-1 से दुर्ग ने जीत हासिल किया। तीसरा मुकाबला रायपुर व बिलासपुर के बीच हुआ। जिसमें 4-0 से रायपुर ने बिलासपुर को हराया। सुबह से शाम तक खिलाड़ी जीत के लिए जोर आजमाइश करते नजर आए। कोच व समर्थक अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।

रस्साकशी : बिलासपुर जोन ने सरगुजा को किया पराजित :
बालोद के टाउनहाॅल में आयोजित म्यूथाई बालक-बालिका 18 वर्ष वर्ग में दुर्ग जोन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद आयोजित रस्सा कशी लीग मुकाबले में 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग व रायपुर का मैच हुआ। जिसमें रायपुर जोन विजयी रहा। दूसरा मैच बिलासपुर व सरगुजा के बीच हुआ, जिसमें बिलासपुर जोन ने जीत हासिल किया। तीसरा मैच बस्तर व दुर्ग के बीच हुआ, जिसमें बस्तर जोन के खिलाड़ियों ने जीत हासिल किया। चौथा मैच रायपुर व सरगुजा के बीच हुआ, जिसमें रायपुर जोन ने जीत हासिल किया। इसी खेल के 17 वर्ष बालक वर्ग में पहला मैच दुर्ग व रायपुर के बीच हुआ, जिसमें रायपुर जोन विजयी रहा।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.