रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। एनटीपीसी रायगढ़ से दुर्ग तक राखड़ परिवहन में संगठित अनियमितताओं के खिलाफ भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष राहुल तिवारी की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार के निर्देश पर तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने देर रात बड़ी संख्या में अवैध ट्रकों को पकड़ा।
जांच में सामने आया कि ये ट्रक बिना पंजीयन प्रमाणपत्र, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट के संचालित हो रहे थे। कई चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके अलावा, ओवरलोडिंग और शराब के नशे में वाहन संचालन जैसे गंभीर उल्लंघन भी पाए गए, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना हुआ था।