रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में दिनांक 27.02.2025 को प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी, रायपुर में क्रेडा द्वारा अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण (क्रेडा) के राजेश सिह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राणा की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करना था।

क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि केन्द सरकार एवं राज्य सरकार दोनो ही ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उनके द्वारा क्रेन्द एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सौर ऊर्जा अधारित योजनाएं जैसे की पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम-बायोगैस योजना पर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की गई।

श्री राणा द्वारा छात्र-छात्राओं से सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति स्वयं जागरुक होकर लोगो को भी जागरुक करने की अपील की गई। कार्यक्रम में नेहा शल्मन, विशेषज्ञ द्वारा विद्याथियों के लिए मानोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता आयोजित कर सौर एवं वैकल्पिक ऊर्जा संबंधी जानकारी दी गई, प्रतियोगिता में विद्याथियों द्वारा बढ़-चढ कर भाग लिया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में निहार रंजन साहू, परियोजना समन्वयक, क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी साझा की गई तथा ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे मे भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे प्रगति कॉलेज के विद्याथियों के साथ समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण भी बढ़-चढ कर भाग लिये।