Shallow depth of field image taken of yellow law enforcement line with police car and lights in the background.

धरसींवा। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में चार दिन पहले गुम हुई एक महिला की लाश सड़क किनारे खेत में मिली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सप्ताहभर के अंदर महिला की लाश मिलने की यह दूसरी घटना है। इस मामले में पुलिस अब तक चुप्पी साधे हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत किनारे एक 24 वर्षीय महिला की सड़ी-गली अर्धनग्न लाश मिली। शव देखकर लग रहा है कि, जानवरों ने भी उसे नोच खाया है। जब आसपास बदबू आने लगी तो लोगों ने शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पास ही एक आधार कार्ड मिला, जिसमें सरिता यादव नाम लिखा हुआ था।

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी :
पुलिस ने बताया कि, दो दिन पहले ही युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम नरदाह निवासी लखेश्वर यादव (28), मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने बताया कि, 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से निकलकर कहीं चली गई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि, रविवार शाम उसकी सड़ी-गली लाश मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा :
बता दें कि, एक सप्ताह के भीतर धरसींवा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे दो अलग-अलग महिलाओं की लाश मिली है। जिनमें से एक शव की शिनाख्ति नहीं हो सकी है। जबकि, दूसरी महिला के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों महिलाओं की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.