रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां फंसे छत्तीसगढ़ के 30 लोग सुरक्षित रूप से राजधानी रायपुर लौट आए। लौटने वालों में आठ पुरुषों के साथ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। ये सभी उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस से वापस पहुंचे। रायपुर लौटे लोगों ने बताया कि हमले के समय वे बैसरन घाटी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर थे। जैसे ही हमले की जानकारी मिली, उनके शुभचिंतकों ने उन्हें तुरंत वहां से निकलने की सलाह दी। इसके एक दिन बाद उन्हें श्रीनगर भेजा गया।