नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के 16वें दिन भारत ने आखिरकार बदला ले लिया है. भारतीय वायुसेना ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की. भारत ने ड्रोन और अत्याधुनिक हथियारों से 9 टारगेट सेट किए और 24 अटैक कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. पहलगाम हमले का भारत ने ऐसा करार जवाब दिया है कि इस बार कोई सबूत नहीं मांगेगा, क्योंकि पाकिस्तान के तमाम लोग चश्मदीद भी हैं.

भारत ने बुधवार आधी रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, गुलपुर, सवाई, बिलाल, बरनाला, महमूना कोटली और मुजफ्फराबाद में ताबड़तोड़ हमले किए. ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया है. भारत ने आतंकी अजहर मसूद और हाफिज सईद को गहरी चोट दी और उनके आतंकी कैंप को मिट्टी में मिला दिया. इस बात को पाकिस्तान की आवाम भी चीख-चीख कर कह रही है.

पूरा पाकिस्तान चश्मदीद :
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं. पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी माना कि कहा कि भारत ने हमला किया है और मिसाइलें दागी गई हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के मस्जिदों से बकायदा ऐलान किया जा रहा था कि लोग घरों को छोड़ दें और सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. इस दौरान घरों में कोई भी मौजूद न रहे. लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाते नजर आए. पाकिस्तान की सरकार की तरफ से ये संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए कहा गया था.

भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से जो वीडियो आ रहे हैं, उसमें खुद पाकिस्तान के लोग चीख-चीख बता रहे हैं कि आतंकी अजहर मसूद के ठिकाने पर मिसाइल से हमले किए गए हैं. इसमें पाकिस्तान की आवाम खुद बता रही है कि भारतीय सेना ने कैसे हमला किया है. इसके अलावा वीडियों में देख सकते हैं कि आतंकी ठिकाने से आग की लौ भी उठती दिख रही है. ये आतंकियों के ठिकाने को मिट्टी में मिलाने का सबसे बड़ा सबूत है. अहमद शरीफ चौधरी ने रात ही कहा कि भारत के हवाई हमलों में अब तक 8 नागरिक मारे गए हैं जबकि 35 घायल हुए हैं.

अब कोई नहीं मांगेगा सबूत :
भारत सेना के एयर स्ट्राइक में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. अस्पतालों में घायल आतंकवादियों की लाइन लगी है. हर तरफ एंबुलेंस दौर रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि तमाम इंटरनेशनल मीडिया संस्थान कह रहे हैं. ये संस्थाएं पाकिस्तान के हालात की तस्वीरें ला रही हैं. इससे पता चलता है कि भारत ने पहलगाम का बदला कैसा लिया. इन हमलों को राफेल, सुखोई जैसे फाइटर जेट्स या फिर बेहद आधुनिक ड्रोन से अंजाम दिया गया. इसके बारे में तो स्थिति आज दिन में साफ होगी जब सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर बयान जारी किए जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीरें जारी की है. इन तस्वीरों से स्पष्ट है कि भारत ने कितने व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है. इन तस्वीरें इंटरनेशनल फोटो एजेंसी एसोसिएट्स प्रेस (एपी) ने जारी की है. इसमें तबाही के मंजर और पाकिस्तान के अस्पतालों में घायलों को पहुंचाती एंबुलेंस दिख रही हैं. इतना ही नहीं लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकाने पर जाते दिख रहे हैं. इसके अलावा आतंकी ठिकाने की तबाही के वीडियो और तस्वीरें सबके सामने आई हैं.

पाकिस्तान को मिला कल्पना से परे जवाब :
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने आतंकियों और आतंक के आकाओं को साफ चेतावनी दे दी थी कि उन्हें कल्पना से परे जवाब मिलेगा. भारतीय सेना ने बुधवार आधी रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को जिस तरह से नेस्तनाबूद किया है. इसके अलावा 100 से ज्यादा आतंकियों को भारतीय जवानो ने मार गिराया. भारतीय सेना ने ड्रोन और अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ 24 अटैक कर पाकिस्तान की नींद उड़ा दी. इतना ही नहीं पाकिस्तान में आतंकियों की लाशें बिछा दी. भारत ने मिसाइल से हमला कर पाकिस्तान को धुआं-धुआं कर दिया. भारत की इस कार्रवाई की पाकिस्तान को भनक नहीं लग पाई, जब तक पाकिस्तान कोई कदम उठाता तब तक भारत ने काम तमाम कर दिया.

भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया :
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया. वीडियो में आतंकी ठिकानों को तबाह करने की आवाजें साफ तौर पर सुनी गईं. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ी चोट दी है. भारतीय विमानों की गड़गड़ाहट के बीच ऑपरेशन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना नेस्तनाबूत हो गया. बहावलपुर में जैश का मर्कज सुभान अल्लाह तबाह हो गया. धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा तो वहीं मुरीदेके में मरकज ए तैयबा को भी उड़ा दिया गया. मरकज में लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग लिया करते थे.

भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, लाहौर और पंजाब में स्थित आतंकी ठिकानों पर करारा हमला किया है. जिन ठिकानों पर हमले हुए हैं, उनमें लाहौर स्थित मुरिदके मस्जिद भी है. यह हाफिज सईद की मस्जिद है, जहां कसाब ने ट्रेनिंग ली थी. भारत का पहला निशाना यही मस्जिद थी. पीओके में मुजफ्फराबाद की 2 आतंकी ठिकाने ध्वस्त हुई हैं, जहां आतंकी ट्रेनिंग लेते थे. यहां आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. इसके अलावा, मंसहरा और कराची में अन्य चार मस्जिदों को भी बम और मिसाइलों से उड़ा दिया गया है. यह भी आतंकियों की भर्ती का क्रेंद थी.

देश एक साथ खड़ा, सब कर रहे जय हिंद :
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मार दिया था. इसके बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष एक सुर में पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने की बात कर रहे थे. इसके बाद से ही पाकिस्तान को डर सता रहा था कि भारत हमला करेगा.

आखिरकार भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर अटैक कर दिया. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सेना के एक्शन के बाद से भी भारत के नेताओं में खुशी की लहर है, हर कोई सेना का गुणगान कर रहा है और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा नजर आ रहा.

भारतीय सेना के ऑपरेशन की तारीफ :
भारतीय सेना के ऑपरेशन की देश भर में तारीफ हो रही है. पूरा देश जय हिंद के नारों से गूंज उठा है. राजनेता, अभिनेता सहित तमाम बड़े चेहरों के रिएक्शन सामने आए हैं. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद लोगों के चेहरों गजब का जोश नजर आ रहा है और लोग ‘भारत माता की जय’ और जय हिंद के नारे अपने-अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर खत्म होने के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने X हैंडल पर रात दो बजकर 46 मिनट पर भारत माता की जय लिखा वहीं. इसके बाद बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी जय हिंद जय हिंद की सेना लिखा. इसके बाद से देशभर के बड़े नेता और अभिनेता तक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन आर्मी की हौसला आफजाई कर रहे हैं.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.