नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भारत ने बुधवार आधी रात पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस स्ट्राइक से पाक में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अब इस मामले पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह ब्रीफ करेंगी. इस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय भी शामिल होगा. सेना की ओर से बीफ्रिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डीजीपी तीनों से बात की है.