रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में आगामी पांच दिनों तक मौसम में बदलाव होगा है। इस बीच मौसम विभाग ने धमतरी, बीजापुर, गरियाबंद और सुकमा समेत लगभग 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ अंधड़ बारिश होने के आसार है।