रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सराफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार को काफी गिरावट हुई है। जिससे चांदी की कीमतों में लगभग 1050 रुपए प्रति किलो और सोना में 1150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। वहीं राजधानी के सराफा बाजार में भी सोना स्टेण्डर्ड 20 कैरेट 80500 रुपए प्रति, 22 कैरेट 88200 रुपए, 24 कैरेट 95850 रुपए दस ग्राम पर कारोबार किया है। वहीं मंगलवार की बात करें तो सोना 97000 रुपए पर बंद हो गया था, और 1050 रुपए की मंदी के साथ चांदी की कीमतें 97700 रुपए पर आ गई, फिर 98750 रुपए पर चांदी के भाव बंद हुआ था।