रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवतता अभियान को शुरू करने की राज्य मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी है। जिसके तहत प्रदेश में शिक्षा की परिणामों और संरचना को एक नई दिशा मिल पाएगी। इस अभियान की मुख्य विशेषता स्कूलों के सोशल ऑडिट होगी। जिसके तहत सभी स्कूलों की शिक्षण प्रक्रिया, शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत सुविधाओं और छात्रों की उपलब्धियां व शिक्षकों को उपस्थिति जैसे संकेतकों के आधार पर ही ग्रेडिंग होगी।