रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। दिनांक 7 जून 2025 को सवेरा सामाजिक विकास संस्था के वोलेंटियर द्वारा ग्राम पंचायत बाना में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए सकोरे का वितरण एवं पेड़ में सकोरे बांध कर पानी की व्यवस्था की गई। जिससे पक्षियों को सही समय में पानी एवं दाना उपलब्ध हो सके।
बता दें यह कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण में जीव जंतु को संरक्षण प्रदान करना एवम जैवविविधता को बनाए रखना है, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ग्राम कारा, गुमा, बाना में सफल रूप से आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के निदेशक राजू वैष्णव, सदस्य चन्द्र कुमार साहू, दिव्या साहू, लक्ष्मी नारायण देवांगन, गौतम रावत, सवेरा सामाजिक विकास संस्था के सभी वालेंटियर का सक्रिय योगदान रहा ।