रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में आज शहीद आकाश राव गिरिपुंजे का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं इससे पहले शहीद को चौथी वाहिनी माना में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, और आला अधिकारियों और मंत्री केदार कश्यप ने उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया, और उनका अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट में किया गया।
शहीद को किया नमन:
वहीं इस बीच सीएम साय ने शहीद को नमन किया और कहा कि, शहीद आकाश राव गिरपुंजे की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आज उन्होंने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगे कहा कि, नक्सलियों की बौखलाहट खुलकर सामने आई है, नक्सलवाद का खत्मा निश्चित है। नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में अंतिम सांस ले रहा है।
व्यर्थ नहीं जाएगा यह बलिदान:
इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने आईएनएच न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि, शांति वार्ता की बात नक्सली करते हैं फिर इस तरीके की कायराना हरकत सामने आती है. जो प्रेशर बम बिछाए जाते हैं वह इंसानों की और जानवरों की परख नहीं करती. यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों की बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है. सरकार परिवार के साथ खड़ी है.