महासमुंद। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और तस्करी के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही लगातार जारी है। आज दिनांक 14.06.21 को अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि महासमुंद पुलिस को मिली है। अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते हुए 2 तस्करों से कुल दो करोड़ अठ्ठाइस लाख तीस हजार रुपये का गांजा बरामद किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबीर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुन्द होते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना/चैकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के लिए निर्देेशित किया था। थाना/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक ट्रक में लोडकर खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। जिसपर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना कोमाखान प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। तभी खरियाररोड़ की तरफ से टाटा की 6 चक्का ट्रक क्रमांक UP 81 CT 3412 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर रोका गया व वाहन की तलाशी ली गयी वाहन में 02 व्यक्ति बैठे मिले।

चालक सीट पर बैठा ब्यक्ति अपना नाम देवेन्द्र सिंह पिता रमेश चन्द्र सिंह जाति गडरिया उम्र 30 वर्ष नि. हीरपुर थाना गोंड़ा जिला अलीगढ़ एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डु पिता बलबीर सिंह जाति जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी बाढ़ोना थाना लोधा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे। जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन कटहल सब्जीयों से पुरा भरा हुआ था। संदेह होने पर जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो उसमें उपर पुरी तरह से कटहल था कटहल को हटाने के बाद नीचे बोरिओं में भरा हुआ 10-10 किग्रा के पैकेट में भरा हुआ गांजा कुल 1100 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला।

वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 क्विंटल गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है यह कार्यवाही मादक पदार्थ पर की गयी अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह एवं टीम सउनि रनसाय मिरी, प्रआर नरेन्द्र साहू, आर0 कुलेश्वर कुमार साहू, कृष्ण कुमार पटेल, गणेश्वर ठाकुर, योगेश कुमार ध्रुव, सेवाराम ध्रुव, संतोष सांवरा, जुनेद खान द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. देवेन्द्र सिंह पिता रमेश चन्द्र सिंह जाति गडरिया उम्र 30 वर्ष नि0 हीरपुर थाना गोंड़ा जिला अलीगढ़
    02 गुड्डु पिता बलबीर सिंह जाति जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी0 बाढ़ोना थाना लोधा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 का होना बताये।
    जप्त मशरूका –
  2. एक टाटा 06 चक्का ट्रक UP 81 CT 3412 कीमती 8,00,000 रूपये।
  3. 10-10 किलो ग्राम के पैकेट में गांजा वजनी 11 क्विंटल कीमती 2,20,00,000 रूपयंे।
  4. 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रूपयें।
  5. नगदी रकम 20000 रूपयें।
  6. आरोपीगण के ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड।
  7. कुल कीमती 2,28,30,000 रूपयं दो करोड़ अठ्ठाइस लाख तीस हजार रुपये

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.