वडोदरा/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच पहली गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम मोदी गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन से सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद गांधीनगर से कालूपुर स्टेशन जाने वाली ट्रेन में सवारी भी करेंगे। कालूपुर से 12 हजार 925 करोड़ रूपए की लागत से पूरी हुई इस बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद मेट्रो परियोजना का यह पहला चरण है। प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 5:45 बजे अंबाजी में 7200 करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे वह गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे। अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण में अपैरल पार्क से थलतेज तक लगभग 32 किमी का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर शामिल है।

अहमदाबाद मेट्रो परियोजना की खूबियां जानिए :
पहले चरण के मार्ग में 17 स्टेशन हैं, इस कॉरिडोर में 4 स्टेशनों के साथ 6.6 किमी का भूमिगत खंड भी है। अहमदाबाद मेट्रो भूमिगत सुरंगों,वायडक्ट और पुलों,एलिवेटेड और भूमिगत स्टेशन भवनों और चालक रहित ट्रेन संचालन के अनुरूप रोलिंग स्टॉक आदि से युक्त एक विशाल अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा परियोजना है। ट्रेन में अत्याधुनिक सस्पेंशन सिस्टम है जो यात्रियों को बहुत ही सहज सवारी का अनुभव प्रदान करती है। अहमदाबाद में पहले चरण की मेट्रो परियोजना के उद्घाटन से शहर के लोगों को विश्वस्तरीय मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी मिलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस एक बेहतर और विमान यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करती है। भारतीय रेल और बस प्रणाली (बीआरटीएस,जीएसआरटीसी और सिटी बस सेवा) के साथ मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है। इसमें रानिप, वदाज, एईसी स्टेशन आदि पर बीआरटीएस और गांधीधाम, कालूपुर और साबरमती स्टेशन पर भारतीय रेल के साथ कनेक्टिविटी शामिल है।

अंबाजी मंदिर में आरती में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी :
शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री 7200 करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर पहुंचेंगे। एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में आरती में हिस्सा लेंगे। गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है और इस साल के अंत तक वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में करीब तीन दशक से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में कायम रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.