ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 02 जुलाई का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि- आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. धन लाभ होगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. अपनों के सहयोग से कारोबार में गति आ सकती है. कार्यस्थल पर सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे.

वृषभ राशि- आज नौकरी पेशा करने वालों को नौकरी में उन्नति मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. गुस्से पर काबू रखें और भावुकता पर भी कंट्रोल रखें.

मिथुन राशि- आज आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अपना पैसा उधार देकर आप राहत महसूस करेंगे. विदेशी व्यापार से जुड़े लोगों को आज मनचाहा परिणाम मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग कर सकते हैं.

कर्क राशि- आज आप किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता पा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ खास समय बिताने का मौका मिलेगा. व्यापारियों को किसी अपने से खास सलाह मिल सकती है.

सिंह राशि- आज आप धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी परेशानी से बाहर आ सकते हैं. यह उन बेहतरीन दिनों में से एक होगा जब आपकी क्रिएटिविटी अपने चरम पर होगी.

कन्या राशि- आज आपको कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. अविवाहित जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. शादीशुदा लोग आज आप अपने जीवन का सबसे अच्छा समय अपने जीवनसाथी के साथ बिताएंगे. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है.

तुला राशि- कार्यस्थल पर सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे. अगर आप पैसों से जुड़े किसी मामले में फंसे थे तो आपके पक्ष में फैसला आएगा. आपको आर्थिक लाभ होगा. पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में लाभ के संकेत हैं. आप पूरे दिन परेशान रह सकते हैं.

वृश्चिक राशि- आज आपका मन परेशान हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें. पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. आज कार्यस्थल पर आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है.

धनु राशि- आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा. कार्यस्थल पर आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफल रहेंगे. धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी. नौकरी में अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं.

मकर राशि- आज अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. ऑफिस में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें, वरना सीनियर्स नाराज हो सकते हैं. धन संबंधी चुनौतियां आएंगी लेकिन आप उन्हें हल करने में सक्षम रहेंगे.

कुंभ राशि- आज आप लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. घरेलू मामलों को निपटाने के लिए अच्छा दिन है. जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखें. माता का साथ मिलेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है.

मीन राशि- आज आर्थिक स्थिति में सुधार होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. आज आपके पास अपने जीवनसाथी के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय होगा.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.