महिलाओं के शरीर में होने वाले बदलाव सिर्फ हार्मोनल नहीं, सेहत के संकेत भी होते हैं… लेकिन शर्म, झिझक और अनदेखी अक्सर इन संकेतों को दबा देती है…खासतौर पर बात जब वेजाइनल हेल्थ की हो — तो अंडरवियर पर दिखने वाले डिस्चार्ज के निशान भी आपके शरीर का एक मैसेज हो सकते हैं। कब यह नॉर्मल है और कब यह खतरे की घंटी — आज हम आपको बताएंगे, इन डिस्चार्ज पैटर्न्स के पीछे छिपे संकेत।

सफेद और गाढ़ा डिस्चार्ज

अगर डिस्चार्ज पनीर जैसे गाढ़े रूप में हो रहा है, तो यह फंगल इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है. इसमें खुजली और जलन भी महसूस हो सकती है.

पीला या हरा डिस्चार्ज

पीले या हरे रंग का डिस्चार्ज बैक्टीरियल इन्फेक्शन या एसटीडी का संकेत हो सकता है. इसमें बदबू भी हो सकती है.

भूरा या खून जैसा डिस्चार्ज

अगर आपकी अंडरवियर पर हल्का खून या भूरा रंग दिख रहा है, तो यह पीरियड्स के आसपास सामान्य हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा बार-बार या बिना वजह हो, तो यह गर्भाशय या सर्विक्स संबंधी समस्या का इशारा हो सकता है.

साफ और पानी जैसा डिस्चार्ज

ये सामान्य है और अक्सर ओव्यूलेशन के समय होता है. इससे घबराने की जरूरत नहीं होती.अंडरवियर पर नजर आने वाले डिस्चार्ज के निशान को नजरअंदाज न करें. यह आपके शरीर का एक तरीका होता है,  यह बताने का कि अंदर कुछ सही नहीं चल रहाा. हमेशा सूती अंडरवियर पहनें

स्वच्छता है सबसे जरूरी

  • हमेशा सूती अंडरवियर पहनें
  • टाइट कपड़ों से बचें
  • पीरियड्स के दौरान और सामान्य दिनों में भी स्वच्छता बनाए रखें
  • पैंटी लाइनर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें

महिलाओं के शरीर में बदलाव आना स्वाभाविक है, लेकिन उन संकेतों को समझना और समय पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. वेजाइनल डिस्चार्ज का रंग, बनावट और गंध आपकी सेहत से जुड़े कई राज खोल सकता है. इसलिए अगली बार जब आपकी अंडरवियर पर कोई निशान नजर आए, तो उसे नजरअंदाज न करें.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.