स्नान से शरीर और मन शुद्ध होते हैं… लेकिन अगर नहाने के बाद आपने कुछ गलतियां कर दीं तो आपको ग्रहों के अशुभ फल भी मिल सकते हैं। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र बताते हैं कि नहाने के तुरंत बाद किए गए कुछ काम सूर्य, चंद्र और राहु-केतु की कृपा को कम कर देते हैं।वास्तु और ज्योतिष के अनुसार नहाने के बाद कुछ काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए।
पहला — स्नान के बाद तुरंत बिस्तर पर सोना, इससे सूर्य की तेजस्विता घटती है और आलस्य बढ़ता है।
दूसरा — बाथरूम में गंदगी या गंदा पानी छोड़ना, जिससे राहु-केतु नाराज होते हैं।
तीसरा — टूटे बाल बाथरूम में छोड़ना, जो शनि और मंगल के अशुभ प्रभाव को बुलाता है।
चौथा — चप्पल पहनकर स्नान करना, जो राहु-केतु की बुरी दृष्टि लाता है।
पांचवां — महिलाओं को नहाने के तुरंत बाद मांग नहीं भरनी चाहिए, वरना पति की आयु पर नकारात्मक असर हो सकता है।
इसलिए स्नान के बाद इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि शुद्धि के साथ सौभाग्य भी बना रहे।”
