छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाला हादसा… भाटापारा के मीना बाजार में शनिवार रात एक महिला आकाश झूले में फंसकर लटक गई। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई… लेकिन एक युवक की बहादुरी ने महिला की जान बचा ली।बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में शनिवार रात लगे मीना बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया… जब आकाश झूले में बैठी एक महिला अचानक फंसकर ऊपर ही लटक गई।राम सप्ताह के पास लगे इस मेले में लोग झूले का आनंद ले रहे थे, तभी महिला के कपड़े झूले के हुक में फंस गए… और झूला ऊपर उठते ही महिला हवा में लटक गई।घटना के बाद लोग घबरा गए… लेकिन मौके पर मौजूद एक युवक ने हिम्मत दिखाई।उसने ऊपर चढ़कर महिला को संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।मेले में मौजूद लोग इस हादसे को देखकर सहम गए… लेकिन महिला के सुरक्षित बच जाने से सबने राहत की सांस ली।हादसा भले डराने वाला था… लेकिन सही समय पर दिखाई गई हिम्मत ने एक बड़ी त्रासदी टाल दी। पुलिस और मेले के आयोजकों ने अब झूले की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।