छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सुर्खियों में है… सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में प्रार्थना सभा के बहाने धर्म बदलवाने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर इस कथित धर्मांतरण को बेनकाब किया।बिलासपुर में एक बार फिर धार्मिक विवाद का मामला सामने आया है।सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में शनिवार को एक मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी… लेकिन आरोप है कि इसी बहाने वहां धर्मांतरण किया जा रहा था।हिंदू संगठन के सदस्यों को इसकी भनक लगी, तो वे मौके पर पहुंचे… और हंगामा शुरू हो गया।हिंदू समाज के कई लोग भी वहां इकट्ठा हो गए।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची… और स्थिति को संभाला।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
