छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है… भटगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में घंटों तड़पती रही… लेकिन न डॉक्टर पहुंचे, न नर्स… नतीजा यह हुआ कि महिला को अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का दिल दहला देने वाला नज़ारा देखने को मिला।शनिवार को एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल पहुंची… लेकिन डॉक्टर और स्टाफ नदारद थे।मजबूरी में महिला को अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।हैरानी की बात यह कि डिलीवरी के बाद महिला ने खुद फर्श पर पड़े खून और गंदगी को साफ किया।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।गनीमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं… लेकिन इस घटना ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।सरकारी अस्पताल में इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर माफ नहीं की जा सकती… सवाल ये है कि आखिर मरीजों के भरोसे की कीमत कब समझी जाएगी?”