अगर आप भी WhatsApp स्टेटस लगाने के शौकीन हैं… तो यह खबर आपके लिए है। Meta ने WhatsApp में एक नया धमाकेदार फीचर जोड़ा है, जिससे आपका स्टेटस पहले से ज्यादा क्रिएटिव और मजेदार हो जाएगा।भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Meta समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है।अब WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन में एक नया Layout Feature पेश किया है।इसकी मदद से यूजर्स सीधे ऐप के अंदर ही फोटो का कोलाज बना सकेंगे… ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम पर किया जाता है।इस फीचर के आने के बाद अब किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।यूजर्स अपनी खास ट्रिप, पार्टी या रोजमर्रा की तस्वीरों को क्रिएटिव तरीके से यहीं से बनाकर तुरंत स्टेटस में शेयर कर पाएंगे।

लेआउट फीचर

नए अपडेट में WhatsApp ने लेआउट फीचर पेश किया है. इसकी मदद से आप सीधे ऐप में ही फोटो का कोलाज बना सकते हैं. यानी अब किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी. अपनी खास ट्रिप, पार्टी या रोजमर्रा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टाइल में यहीं से बनाकर शेयर किया जा सकता है.

म्यूजिक स्टीकर (WhatsApp New Status Features)

पहले WhatsApp स्टेटस में म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन आया था, लेकिन अब कंपनी ने इसमें म्यूजिक स्टीकर भी जोड़ दिया है. इससे आप अपनी फोटो में म्यूजिक का एक छोटा स्पीकर आइकन डाल सकते हैं, जो आपके स्टेटस को नया और आकर्षक लुक देगा.

फोटो स्टीकर (WhatsApp New Status Features)

यह फीचर इंस्टाग्राम जैसा है, जिसमें आप अपनी किसी भी फोटो को कस्टम स्टीकर में बदल सकते हैं. फोटो को क्रॉप, रिसाइज या शेप बदलकर सीधे स्टेटस में जोड़ा जा सकता है.

ऐड योर फीचर (WhatsApp New Status Features)

अब WhatsApp पर “ऐड योर” फीचर भी आ गया है, जो पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद था. इसके जरिए आप किसी कैप्शन जैसे “बेस्ट कॉफी मोमेंट” के साथ अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं, और आपके दोस्त भी उसी कैप्शन पर अपनी फोटो या वीडियो डालकर रिप्लाई कर सकते हैं.

इन नए फीचर्स से WhatsApp स्टेटस पहले से ज्यादा क्रिएटिव और इंटरैक्टिव हो गया है. अब स्टेटस लगाना सिर्फ फोटो या वीडियो तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें मस्ती और पर्सनल टच भी जुड़ जाएगा.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.