बिलासपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक बड़े फर्जी सरकारी नौकरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह ग्रामीण और शहरी युवाओं को सरकारी विभागों, खासकर रेलवे और वन विभाग, में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था।
गिरफ्तारी: पुलिस ने गिरोह के तीन मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी नियुक्ति पत्र (Fake Appointment Letters) भी जारी करते थे।
कितनी ठगी: शुरुआती जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने 50 से अधिक बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी के नाम पर पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहें।
